On hearing the name of Makar Sankranti, the scene of colorful kites flying in the sky is engraved in the mind. Everyone is seen flying on their roofs with kite flying and enjoying the sesame dishes. The boom of kite flying can be seen all around. But due to this kite flying, many accidents also happen, thinking about which kite should be flown. So today we are going to tell you some things, if you take care of these things while flying a kite, then it will be beneficial for you and others as well. So let's know about those things.
मकर संक्रांति का नाम सुनते ही आसमान में रंग बिरंगे उड़ते हुए पतंगों का दृश्य दिमाग में उकेर जाता है। सभी अपने घर की छतों पर पतंग उड़ाने के साथ तिल के व्यंजनों का मजा लेते हुए दिखाई देते हैं। पतंगबाजी की धूम चारों तरफ आराम से देखी जा सकती है। लेकिन इस पतंगबाजी के चलते कई हादसे भी हो जाते हैं, जिनके बारे में सोचकर ही पतंग उड़ानी चाहिए। इसलिए आज हम आपको कुछ बाते बताने जा रहे हैं, अगर आप पतंग उड़ाते समय इन बातों का ध्यान रखते हैं तो ये आपके और दूसरों के लिए भी हितकारी रहेगा। तो आइये जानते हैं उन बातों के बारे में।
#Makarsankranti #Kitefestival #Importance